- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- 'मदरसों में रोज तिरंगा फहराया जाए,...
'मदरसों में रोज तिरंगा फहराया जाए, राष्ट्रगान हो'
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल शिक्षामंत्री विजय शाह ने मदरसों में रोजाना तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान करने करने की बात कही है। शाह ने कहा कि ऐसा करने से देशभक्ति का भाव आता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मदरसों के अधोसंरचना विकास के लिए प्रत्येक मदरसे को मिलने वाली सालाना राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी जाएगी। मदरसा बोर्ड के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रोजगार और हुनरमंदों की कमी है। दीनी तालीम के साथ-साथ मदरसों में आधुनिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। आधुनिक समय में बच्चों को हुनरमंद बनाना जरूरी है। सभी को अलग-अलग तरीके मानने की आजादी है। चौहान ने कहा कि मैंने हमेशा बिना भेदभाव बच्चों की तकलीफें दूर करने की कोशिश की है। किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया। समारोह में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमादुद्दीन ने बताया कि राज्य में अब तक 2575 मदरसों का पंजीयन हुआ है, जिनमें दो लाख 88 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने उत्कृष्ट मदरसों, उत्कृष्ट मदरसा शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ललिता यादव, सांसद मनोहर ऊंटवाल, देश के चीफ इमाम, सेंट्रल हज कमेटी के इरफान अहमद, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मदरसा बोर्ड अध्यक्ष भी मौजूद थे।
Created On :   23 Sept 2017 10:56 AM IST