- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग...
छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग से की मारपीट - कुछ ही घंटे में पकड़ाया आरोपी
डिजिटल डेस्क शहडोल । जंगल की ओर गई नाबालिग के साथ आरोपी ने ज्यादती का प्रयास किया। विरोध करने पर किशोरी की पिटाई कर दी। यह मामला अमलाई थाना क्षेत्र में सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की मंगलवार को दोपहर बाद 3.30 बजे दिशा मैदान के लिए जंगल की ओर जा रही थी। उसी समय जंगल तरफ से आकर जंगल दफाई निवासी लल्ला कोल उर्फ राकेश मिला और जंगल में बने ईटा भठ्ठा के पास बुरी नियत से हाथ पकडकर गालियां देते हुए पटक दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। बचने के लिए नाबालिग ने हल्ला मचाया। जिसे सुनकर उसकी बहन व भतीजी घर तरफ से आए। उन्होंने लल्ला कोल से उसे छुड़ाने लगे जब वह भाग निकला। रिपोर्ट पर धारा 354, 294, 323, भादवि तथा 7/8 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। महिला संबंधी अपराध होने से थाना से टीम गठित कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कलीराम परते, एसआई अर्चना धुर्वे थाना धनपुरी, आरक्षक राकेश एवं संतोष सिह की भूमिका रही।
Created On :   4 Nov 2020 3:38 PM IST