बदमाशों ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों को लूटा, कॉलेज बैग में महुआ शराब लेकर बेचने निकला युवक गिरफ्तार

Miscreants looted the illegal traders of liquor
बदमाशों ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों को लूटा, कॉलेज बैग में महुआ शराब लेकर बेचने निकला युवक गिरफ्तार
बदमाशों ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों को लूटा, कॉलेज बैग में महुआ शराब लेकर बेचने निकला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस बनकर बदमाशों ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को पहले तो लूटा। फिर उसमें से एक को बंधक बनाकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। किसी तरह मामला पुलिस तक पहुंचा और दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दो आरोपी फरार हो गए। बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र का मामला है। कैकाडी नगर झोपडपट्टी निवासी राजकुमार अंकुश जाधव (19) और उसके मौसेरे भाई ने वर्धा जिले के जाम गंाव से दारू लाकर ऊंचे दामों पर शहर में बेचने की योजना बनाई थी। रविवार की रात राजकुमार अपने मौसेरे भाई के साथ जाम से दोपहिया वाहन पर नागपुर दारू लेकर आ रहा था। घोगसी बेसा रोड पर विंध्यवासिनी लॉन के पास शेख फैजुद्दीन शेख जाकिरउद्दीन (28) निवासी खरबी बहादुरा फाटा, आसिफ शेख रहमान शेख (22) निवासी खरबी, बाबा ताज नगर निवासी मोनू ने एक अन्य साथी की मदद से राजकुमार और उसके भाई को रोक लिया। आरोपियों ने खुद को पुलिस बताया। चेकिंग के नाम पर उनके कब्जे से शराब ले ली। साथ ही उनके मोबाइल और 2800 रुपए की नकदी भी छीन ली थी। ऐसे कुल 7800 रुपए का माल छीन लिया था। मामला रफा-दफा करने के नाम पर राजकुमार को बंधक बनाकर अपने कब्जे में रखा और 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। रकम लेने के लिए राजकुमार के भाई को घर भेज दिया गया था। इस दौरान आरोपियों ने दारू का सेवन भी किया और कुछ दारू फेंक भी दी गई। इतने में राजकुमार आरोपियों की बोलचाल और हाव-भाव से समझ लिया था कि पुलिस वाले नहीं हैं। किसी तरह वह उनके चंगुल से भाग निकला। राजकुमार ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया। हुडकेश्वर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी शेख फैजुद्दीन और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। मोनू और उसका साथी फरार हो गए। राजकुमार और उसके मौसेरे भाई के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

कॉलेज बैग में महुआ शराब लेकर बेचने निकला युवक गिरफ्तार
 
उधर कॉलेज बैग के अंदर प्लास्टिक डिब्बे में 30 लीटर महुआ शराब भरकर बेचने निकले एक शराब विक्रेता को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी का नाम टीपू शेख अशपाक शेख (19) चिखली झोपड़पट्‌टी आदिवासी प्रकाश नगर कलमना निवासी है। पुलिस ने आरोपी टीपू शेख से 6 हजार रुपए की महुआ शराब, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन सहित करीब 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
आरोपी ने मुंह पर मास्क तक नहीं पहना था। कोरोना संक्रमण के कारण शहर में लाॅकडाउन किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कलमना थाने के हवलदार ललितकुमार पांडेय सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि चिखली झोपड़पट्टी आदिवासी प्रकाश नगर, रेलवे पटरी के किनारे सार्वजनिक जगह पर एक युवक कॉलेज बैग में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा है। हवलदार पांडेय और सहयोगियों ने उस युवक को घेराबंदी डालकर पकड़ा। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें महुआ शराब मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम टीपू शेख बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
 


 

Created On :   7 April 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story