- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्वारंटाइन सेंटर को लेकर गलतफहमी,...
क्वारंटाइन सेंटर को लेकर गलतफहमी, घंटों लोग सड़क पर खड़े होते रहे परेशान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को सतरंजीपुरा से क्वारंटाइन के लिए भेजे गए 450 लोगों को आधी रात तक सड़क पर रहना पड़ा। वाढोडा स्थित सिम्बॉयिस में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पहुंचने पर लोगों को सेंटर के अंदर जाने नहीं दिया गया। रात करीब 12 बजे के आसपास इसकी सूचना मीडिया के जरिए मनपा आयुक्त को दिए जाने पर उन्होंने बताया कि गलतफहमी के कारण सभी बसे सिम्बॉसिस पहुंच गई। जबकि उनमें कुछ बसों को एमएलए हॉस्टल और कुछ को वीएनआईटी जाना था। उन्होंने यह भी कहा कि समस्या सुलझा ली गई है और बसे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई हैं। जबकि क्वारंटाइन किए गए लोगों के अनुसार रात के दो बजे तक इंट्री की औपचारिता ही चलती रही। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे की ओर से सतरंजीपुरा के 1200 लोगों को क्वारंटाइन किए जाने के फैसले के बाद मनपा टीम वहां पहुंची। शाम को करीब पांच बजे से कार्रर्वाई शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।
मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के मुताबिक सभी बस भूलवश सिम्बॉसिस पहुंच गई, इसलिए यह समस्या सामने आई। हालांकि कुछ ही समय में परेशानी सुलझा ली गई।
Created On :   28 April 2020 4:09 PM IST