नजरबाग स्टेडियम में चल रहा है विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट 18 फरवरी को होगा समापन

MLA Cup cricket tournament going on in Nazarbagh Stadium will conclude on 18 February
नजरबाग स्टेडियम में चल रहा है विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट 18 फरवरी को होगा समापन
पन्ना नजरबाग स्टेडियम में चल रहा है विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट 18 फरवरी को होगा समापन

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। नगर के स्थानीय नजरबाग स्टेडियम में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। टूर्नामेण्ट का फायनल मैच १८ फरवरी को खेला जायेगा। टूर्नामेण्ट के तीसरे दिन आज गहरा, मनौर तथा पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ०१ से ०४ की संयुक्त क्रिकेट टीम द्वारा अपने-अपने मैच जीत लिए गए। दिन का पहला मैच गहरा और पुराना पन्ना के बीच खेला गया। जिसमें पुराना पन्ना ने 12 ओवर में 135 रन बनाए। विक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए और सचिन ने 39 रन बनाए। जवाब में गहरा ने विजयी लक्ष्य केवल 10 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गहरा की ओर से राघवेंद्र ने 37 और पुष्पराज ने 25 रन बनाए। दूसरा मैच मड़ला और मनौर के बीच खेला गया। जिसमें मड़ला की टीम केवल 52 रन बनाकर आउट हो गई। मनौर की ओर से भानू ने दो विकेट लिए मनौर की टीम ने विजयी लक्ष्य केवल 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए प्राप्त कर लिया। जिसमें भानू ने गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28 रन बनाए। तीसरा मैच नगर की स्थानीय संयुक्त टीम वार्ड क्रमांक 1 से 4 और संयुक्त टीम वार्ड क्रमांक 11 और 12 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 4 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 134 रन बनाए मकबूल ने 46 रन बनाए। जवाब में  वार्ड क्रमांक 11 से 12 की टीम मात्र 54 रन पर सिमट गई। आशीष ने 3 विकेट और मकबूल शाहरुख अमन ने दो-दो विकेट लिए। आज के मैचों में अंपायर शिव कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा, आर.पी. लुनिया और नितेश तैलंग रहे। स्कोरिंग स्वप्निल खरे ने की और मैच का आंखों देखा हाल राजकुमार रिछारिया ने सुनाया। आज के मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, ओएसडी महेंद्र बंधोपाध्याय, वरिष्ठ क्रिकेटर रविकांत मिश्रा और सुनील गुरु उपस्थित रहे। पन्ना विधायक और मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को तलाशने के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में मैच देखने के लिए मैदान पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक और पूर्व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित हो रहे हैं। 

Created On :   14 Feb 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story