विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

MLA Cup Football Tournament concludes
विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन
पन्ना विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में गत 4 मार्च को शुरू हुए विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुक्रवार को बलराम स्पोट्र्स क्लब और पल्लवी स्पोट्र्स फुटबाल टीम के फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। बलराम स्पोट्र्स क्लब की टीम ने 5-4 के अंतर से पल्लवी स्पोट्र्स टीम को पराजित किया। इस अवसर पर खनिज साधन मंत्री ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित किए। तृतीय स्थान पर रही स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह बुन्देला फुटबाल क्लब की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। विजेता और उप विजेता टीम को क्रमश: 11 और 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मंत्री श्री सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया और सामूहिक फोटो खिंचवाई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और बेहतर अवसर प्रदान कर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा। खेल के लिए निरंतर अभ्यास भी जरूरी है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिला?ियों को प्रोत्साहित कर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। आगामी अक्टूबर.नवम्बर माह में फुटबाल का वृहद स्तर का टूर्नामेंट आयोजित करने की बात कही। उन्होंने बास्केट बाल ग्राउण्ड का निरीक्षण किया और मैदान को बेहतर तरीके से विकसित करने के संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने कहा कि खनिज मंत्री के विशेष प्रयास से पन्ना जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढने और खेल के विकास का बेहतर अवसर मिला है।
सगी बहिनों को प्रदान की सहायता राशि
खनिज मंत्री श्री सिंह ने एथलेटिक्स स्पर्धा की नेशनल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में चयनित होने पर दो सगी बहिनों अन्नू चौधरी एवं ममता चौधरी को सम्मानित किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि भी स्वीकृत की। 10 किमी महिला वर्ग में एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित दोनों सगी बहनें नागालैण्ड के कोहिमा में आगामी 26 मार्च को प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

Created On :   12 March 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story