आगजनी की घटना में पीडितों को विधायक ने दिलवाई मदद

MLA got help to the victims of arson
आगजनी की घटना में पीडितों को विधायक ने दिलवाई मदद
 पन्ना आगजनी की घटना में पीडितों को विधायक ने दिलवाई मदद

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। रैपुरा तहसील के सटवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिल्हा में शनिवार को लगी भीषण आग में ग्राम के ही मुन्ना बर्मन पिता बिहारी वर्मा सहित अन्य लोगों की 60 नग बकरियों सहित गृहस्थी का अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया था। मुन्ना बर्मन के घर में लगी आग ने पड़ोसियों के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे अन्य लोगों का भी गृहस्थी एवं घर में रखे अन्य उपकरण जलकर के नष्ट हो गए। इस आगजनी की घटना की जानकारी जैसे ही पवई विधायक प्रहलाद लोधी को लगी उन्होंने आज चौकी प्रभारी हरिराम उपाध्याय एवं राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक महाराज सिंह सहित हल्का पटवारी के साथ घटना में पीडित व्यक्तियों से उनके घर पहुंच कर मुलाकात की एवं राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगजनी में हुए नुकसान का प्रकरण बनाकर यथाशीघ्र शासन द्वारा राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने घटनास्थल पर ही घोषणा की है कि आगजनी में मुन्नालाल बर्मन का अधिक नुकसान हुआ है एवं साथ में बसंता अहिरवार, माखन पटेल, सुरेश कोरी एवं रामरतन अहिरवार का भी नुकसान हुआ है अत: मुन्ना लाल बर्मन को विधायक स्वेच्छानुदान मद से 40000 रुपए एवं अन्य लोगों को 10000-10000 रुपए देने की घोषणा की है। 
इनका कहना है
घटनास्थल पर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी के माध्यम से आगजनी का नुकसानी पंचनामा एवं प्रतिवेदन बनवाया जाकर वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषक प्रेषित कर दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा जल्द ही राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Created On :   2 May 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story