- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हिंगना में नागरिकों के लिए विधायक...
हिंगना में नागरिकों के लिए विधायक स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, हिंगना | विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को शालिनीताई मेघे अस्पताल के इलाज में होने वाले खर्च पर विशेष छूट देने के लिए विधायक समीर मेघे ने विधायक स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ वानाडोंगरी के ऑडिटोरियम हॉल में किया। इस वक्त सांसद डॉ विकास महात्मे, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, विधायक समीर मेघे, भाजप जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये, राजीव पोतदार, संध्या गोतमारे, अंबादास उके, आदर्श पटले, आतिष उमरे, अर्चना गिरी, वंदना पाल, सुचिता ठाकरे, रुपराव शिंगणे, किशोर रेवतकर, लीलाधर पटले, लाता गौतम, अजय बुधे, अविनाश गुर्जर, आकाश वानखेडे, कृपासंकर गुप्ता, इंद्रायणी कालबांडे आदि उपस्थित थे। शालिनीताई मेघे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को केंद्र और राज्य सरकार की विविध स्वास्थ्य योजना, बिल और दवाई खरीदी पर विशेष छूट दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सचिन मेंडजोगे ने किया।
Created On :   26 Jun 2022 4:03 PM IST