सड़क के गड्ढे भरने विधायक ने उठाया फावड़ा

MLA raised shovel to fill road pit
सड़क के गड्ढे भरने विधायक ने उठाया फावड़ा
सड़क के गड्ढे भरने विधायक ने उठाया फावड़ा

डिजिटल डेस्क शहडोल । जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत टिहकी में उस समय लोगों का आक्रोश भड़क उठा जब जर्जर में एक ग्रामीण हादसे का शिकार हो गया। मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। स्थिति की नजाकत को समझते हुए ब्यौहारी विधायक शरद कोल अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और फावड़ा तगाड़ी लेकर स्वयं ही सड़क के गड्ढों को भरने लगे।
 जानकारी के अनुसार पेंचवर्क नहीं होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी को लेकर विधायक भी सड़क पर उतर गए। मुख्यालय की सड़क भी जर्जर-शहडोल शहर की कई सड़कों की हातल दयनीय है। पुराना वार्ड नम्बर 22 एफ सीआई गोदाम के सामने से पोल फैक्ट्री की ओर जाने वाला मार्ग गड्ढंो में तब्दील हो चुका है। लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क वार्ड पार्षद के घर के सामने से गुजरती है। सिंहपुर रोड़ बर्फ  फैक्ट्री के सामने से नरसरह डिपो की ओर जाने वाली सड़क का भी यही हाल है। इस सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन भी हो चुके, वार्ड वासियों को सड़क भी जाम करना पड़ा। लेकिन सड़क नही बन पाई।
 

Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story