- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किसानों के फसल बीमा भुगतान के लिए...
किसानों के फसल बीमा भुगतान के लिए आंदोलन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक संजय कुटे ने बुलढाणा के किसानों को फसल बीमा योजना का भुगतान करने में देरी किए जाने के विरोध में मंत्रालय में धरना दिया। गुरुवार को कुटे मंत्रालय में त्रिमूर्ति के पास लगभग चार घंटे तक धरने पर बैठे रहे। देर शाम को राज्य सरकार के उपसचिव ने कुटे को बीमा भुगतान के संबंध में 15 दिनों में बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कुटे ने धरना खत्म कर दिया।
कुटे ने कहा कि फसल बीमा कंपनियां पिछले सात महीने से बुलढाणा के किसानों का मंजूर 65 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं कर रही हैं। क्योंकि फसल बीमा कंपनियों का कहना है कि उन्हें बीमा भुगतान राशि देने के लिए राज्य सरकार का हिस्सा नहीं मिल पाया है। जबकि राज्य सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि बीमा कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ है। इसलिए सरकार की ओर से बीमा कंपनियों को हमारे हिस्से की राशि नहीं दी जाएगी। कुटे ने कहा कि राज्य सरकार और बीमा कंपनियों के बीच खींचतान में किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकार को तत्काल हल निकालकर बीमा कंपनियों के जरिए किसानों को फसल बीमा की राशि उपलब्ध करानी चाहिए।
Created On :   17 Sept 2021 4:17 PM IST