शहपुरा थाने में धरने पर बैठे विधायक -अपराधों पर अंकुश नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

MLA sitting on dharna in Shahpura police station - warns of furious agitation if crimes are not curbed
शहपुरा थाने में धरने पर बैठे विधायक -अपराधों पर अंकुश नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
शहपुरा थाने में धरने पर बैठे विधायक -अपराधों पर अंकुश नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बरगी विधायक संजय यादव ने अपने समर्थकों व क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ थाने के सामने धरना-प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।   प्रदर्शन के दौरान विधायक श्री यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। अवैध शराब व नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। गुंडा वसूली चरम पर है और पुलिस का अपराधियों को संरक्षण होने से क्षेेत्रीय लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अपराधों पर अंकुश लगाने ठोस कदम नहीं उठाए गये तो शहपुरा बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शहपुरा, भेड़ाघाट व एक अन्य थाने को मिलाकर नया अनुभाग बनाए जाने की माँग भी की है। 
ग्रामीणों ने घेरा बेलखेड़ा थाना 
 उधर अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने बेलखेड़ा थाने का घेराव-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। नशे के इस अवैध कारोबार के चलते युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं। 
कच्ची शराब बनाने वालों से पुलिस की साँठगाँठ होने का आरोप लगाते हुए अवैध कारोबार को बंद कराए जाने की माँग की है। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई है।
 

Created On :   2 April 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story