एमएलबी स्कूल से 22 अप्रैल से होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण

MLB school to distribute 10th and 12th answerbooks from April 22
एमएलबी स्कूल से 22 अप्रैल से होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण
एमएलबी स्कूल से 22 अप्रैल से होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घर से मूल्यांकन  के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण एमएलबी स्कूल से 22 से 25 अप्रैल तक सुबह 7.30 से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। एक शिक्षक को घर से मूल्यांकन के लिए न्यूनतम 450 उत्तरपुस्तिकाएँ दी जाएँगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का घर से मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। घर से मूल्यांकन के लिए 22 और 23 अप्रैल को 10वीं और 24 और 25 अप्रैल को 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। 
शिक्षकों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा - एमएलबी स्कूल के प्राचार्य अतुल खंडेलवाल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं के िवतरण के दौरान सभी शिक्षक मॉस्क लगाएँगे और सेनिटाइजर का उपयोग करेंगे।  शिक्षकों को अलग-अलग समय पर बुलाया जा रहा है, ताकि भीड़ नहीं लग सके। एक कमरे में 5 शिक्षकों को बैठाकर उत्तरपुस्तिकाएँ दी जाएँगी। 
10 दिन में पूरा करना होगा मूल्यांकन- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों को 10 दिन में घर से मूल्यांकन पूरा करके उत्तरपुस्तिकाएँ जमा करनी होंगी। घर से मूल्यांकन के दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी उत्तरपुस्तिका का होलोक्राफ्ट स्टिकर क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए। 
 

Created On :   21 April 2020 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story