मनसे नेता संदीप देशपांडे-संतोष धुरी गिरफ्तार व रिहा

MNS leader Sandeep Deshpande-Santosh Dhuri arrested and released
मनसे नेता संदीप देशपांडे-संतोष धुरी गिरफ्तार व रिहा
तुरंत जमानत का निर्देश  मनसे नेता संदीप देशपांडे-संतोष धुरी गिरफ्तार व रिहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के काम में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने मनसे नेताओं संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को सोमवार को गिरफ्तारी के बाद तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया। हाल ही में सत्र न्यायालय ने दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर करते हुए पुलिस को निर्देश दिया था कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तो 15 हजार के निजी मुचलके पर तुरंत रिहा कर दिया जाए। इसी कानूनी औपचारिकता को पूरा करने देशपांडे और धुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे। 

देशपांडे ने कहा कि अदालत के निर्देश के मुताबिक जरूरी कानूनी प्रक्रिया हमने पूरी कर ली है। अदालत की शर्तों का भी हम पूरी तरह पालन करेंगे और निर्देश के मुताबिक 1 जून और 16 जून को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाएंगे। दरअसल लाउडस्पीकर विवाद के दौरान मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के दादर स्थित घर शिवतीर्थ के बाहर पहुंचे देशपांडे और धुरी को जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की थी तो दोनों गाड़ी में बैठकर तेज रफ्तार से भाग निकले थे। इस आपाधापी में एक महिला पुलिसकर्मी गिर कर जख्मी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने देशपांडे और धुरी के साथ मनसे नेता संतोष साली, देशपांडे के ड्राइवर रोहित वैश्य के खिलाफ भी पुलिस के काम में बाधा डालने, लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली थी। साली और वैश्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन देशपांडे और धुरी अदालत से राहत मिलने तक फरार थे। 

 

Created On :   24 May 2022 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story