जिले में लगेगी मोबाइल कोर्ट, वाहन चालकों पर करेगी कार्रवाई

mobile court in District,Action will take place on the drivers
जिले में लगेगी मोबाइल कोर्ट, वाहन चालकों पर करेगी कार्रवाई
जिले में लगेगी मोबाइल कोर्ट, वाहन चालकों पर करेगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल मोहनिया ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए नया तरीका निकाला है। अब जिले में कहीं भी कभी भी जज मोबाइल कोर्ट लगाकर कार्रवाई कर सकेंगे। जजों की टीम शहर से लेकर तहसीलों में मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की जांच करेगी।

गौरतलब है कि इस पहल से न सिर्फ लोगों में कानून के प्रति विश्वास पैदा होगा, बल्कि कार्रवाई भी निष्पक्ष होगी। इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों की कार्रवाई से रसूखदारों, दबंगों को सबक भी मिलेगा। जिला जज ने भास्कर से चर्चा के दौरान कहा कि जल्द ही सड़कों पर मोबाइल कोर्ट लगाकर जांच शुरू कराई जाएगी। फिलहाल मोबाइल कोर्ट की जांच को लेकर समय पर विचार चल रहा है। मोबाइल कोर्ट में कब किस न्यायिक अधिकारी को जांच करना है, यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिला जज ने कहा कि CJM की पदस्थापना के साथ ही मोबाइल कोर्ट जांच करना शुरू कर देगी। 

नहीं चलेंगी सिफारिशें 
जजों की मोबाइल कोर्ट की जांच में जहां पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी, वहीं भेदभाव की भी गुंजाइश खत्म हो जाएगी। मोबाइल कोर्ट के जांच के दौरान वाहन पकड़ने से जहां सिफारिशों का दौर खत्म हो जाएगा, वहीं सबके लिए कार्रवाई एक समान होगी। इतना ही नहीं रसूखदार, नेता और अफसर भी वाहन पकड़े जाने पर सिफारिश नहीं कर पाएंगे। ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य विभाग बेलगाम और ओवरलोड वाहनों के पकड़े जाने के साथ ही नेताओं के साथ दबंग भी वाहन छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर देते है, लेकिन न्यायिक अधिकारियों के सामने अब उनकी एक नहीं चलेगी।

जिला जज अनिल मोहनिया का कहना है कि जिले में मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की जांच कराई जाएगी। CJM के नेतृत्व में मोबाइल कोर्ट कार्रवाई करेगी। न्यायिक अधिकारियों का मोबाइल कोर्ट में तैनाती के लिए समय पर विचार चल रहा है। 
- , 

Created On :   18 Aug 2017 8:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story