27 ग्रामों में पहुंची चलित प्रयोगशाला -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
27 ग्रामों में पहुंची चलित प्रयोगशाला -

डिजिटल डेस्क, मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिले में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दूरस्थ ग्राम पंचायतों में निवासरत छात्रों में वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने एवं पाठ्यक्रम संबंधी प्रायोगिक कार्य करवाने के लिए ’प्रोजेक्ट नई उड़ान’ के तहत विभिन्न ग्रामों में चलित प्रयोगशाला (मोबाइल लैब) का भ्रमण एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विकासखंड मण्डला के हिरदेनगर, टिकरवाडा एवं बरगांव, घुघरी के दुलादर, कुसमी एवं कचनारी, बीजाड़ांडी के बरगांव, टिकरिया एवं बारंगदा, बिछिया के नकावल, मवई के पखवार, बसनीरैयत एवं अमवार, मोहगांव के सिंगारपुर, गोरखपुर, सिमैया, उमरिया एवं खम्हरिया, नैनपुर के घुखडा, पठासिहौरा, चिचौली एवं बरबसपुर, नारायणगंज के रतनपुर चौकी, कुण्डा एवं बीजेगांव तथा निवास के जबेधा एवं मसूर घुघरी ग्राम में चलित प्रयोगशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में शिक्षकों द्वारा पाठ्îक्रम संबंधी प्रायोगिक कार्य कराये गये साथ ही विद्यार्थियों ने भी सभी प्रयोगों को किया एवं समझा जिससे विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

Created On :   14 Oct 2020 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story