जिले को वापिस दिलाई जाये चलित मिट्टी परीक्षण बस

Mobile soil test bus should be brought back to the district
जिले को वापिस दिलाई जाये चलित मिट्टी परीक्षण बस
पन्ना जिले को वापिस दिलाई जाये चलित मिट्टी परीक्षण बस

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिले के किसानों को अपनी कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति का परीक्षण करने हेतु कृषि विभाग पन्ना द्वारा एक बस में चलित मिट्टी प्रयोगशाला संचालित की जाती थी। आज से दो वर्ष पहले मिट्टी परीक्षण बस को अलीराजपुर भेज दिया गया था। जोकि आज तक पन्ना वापिस नहीं लाई जा सकी। जिससे जिले के लाखों किसान अपनी कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति का परीक्षण कराने इस सुविधा से बंचित है। जोकि विभाग कि किसानों के प्रति उदासीनता को उजागर करता है। जिले के कृषक भाईयों ने कलेक्टर पन्ना से अनुरोध किया है कि इस बस में संचालित सुविधा का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिससे एक बार फिर से कृषकों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

Created On :   9 Feb 2022 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story