- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परखी विमानतल - पुख्ता की गई...
परखी विमानतल - पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने के साथ ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विमानतल पर आतंकी घुसपैठ की आशंका, सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाए जाने की संभावना और अप्रत्याशित घटना को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। विमानतल पर सुरक्षा बल की क्षमता को परखा जा रहा है। यही कारण है कि हाल ही में विमानतल प्रशासन द्वारा परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आतंकियों से विमानतल व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल के जवानों ने अभ्यास किया।
पुलिस भी हुई शामिल
मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा के विविध पहलुओं को जांचा परखा गया तथा अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों पर ध्यान केंद्रित किया गया। क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) दस्ते के 2 अधिकारी व 28 कर्मचारियों ने विमानतल परिसर में आतंकियों को धर-दबोचने का प्रात्यक्षिक किया। इस मॉक ड्रिल में एनएसजी के 30 अधिकारियों व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 100 कर्मचारियों ने विशेष भूमिका अदा की। सोनेगांव पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही और इस मॉक ड्रिल में भाग लिया। विमानतल की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही गंभीरता का कारण जानने के लिए मिहान के निदेशक आबिद रुही से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Created On :   30 March 2022 9:30 AM IST