- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को परखने...
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को परखने 27 को मॉकड्रिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के संभावित संकट को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी को परखने के लिए 27 दिसंबर को मॉकड्रिल किया जाएगा। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने यह जानकारी पुणे में दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की स्थिति जानने के लिए मॉकड्रिल किया जाएगा। जिसमें राज्य के सभी सरकारी अस्पातलों में बिस्तर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। जिसके बाद मॉकड्रिल में पाई जाने वाली खामियों को दूर करके स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जाएगा। सावंत ने कहा कि सरकार ने फिलहाल मास्क के इस्तेमाल को लेकर कोई नियम लागू नहीं किया है। फिर भी यदि विभिन्न मंदिर अथवा कोई संस्थान मास्क अनिवार्य करना चाहे तो वह अपने स्तर पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। सावंत ने कहा कि राज्य में लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। क्रिसमस और नए साल के स्वागत के आयोजनों में केवल सावधानी बरतनी चाहिए।
Created On :   25 Dec 2022 2:25 PM IST