शासकीय माध्यमिक शाला पुराना पन्ना का माडल टीएलसी मेला में रहा आकर्षण का केन्द्र

Model of Government Secondary School Old Panna was the center of attraction in TLC fair
शासकीय माध्यमिक शाला पुराना पन्ना का माडल टीएलसी मेला में रहा आकर्षण का केन्द्र
पन्ना शासकीय माध्यमिक शाला पुराना पन्ना का माडल टीएलसी मेला में रहा आकर्षण का केन्द्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिवस 11 मार्च को बीआरसी स्तर पर टीएलसी मेला का आयेजन किया गया। जिसमे बीआरसी तथा संकुल केन्द्र के विद्यालयों द्वारा प्रकाश संप्रेषण के तहत माडल तैयार किये गयें थें जिसमे सभी विद्यालयों ने अपने अपने माडल प्रदर्शन के लिए रखे गयें। उक्त  प्रदर्शनीमेला मे माध्यमिक शाला पुराना पन्ना के शिक्षको द्वारा बनाया गया मॉडल आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय के शिक्षको ने प्रकाश संश्लेषण की बरकिंग विधि से उक्त माडल तैयार किया था। माडल को बनाने में प्रधानध्यापक चन्द्रभान सेन, शिक्षिका अरूणा श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्य में अन्य लोगों द्वारा भी सहयोग किया गया। जिसमें शाला के भईया राम सागर, कीर्ति जाटव, संध्या कोंदर, दिलसाद, शिवम, रश्मि कोंदर, सोनू कोंदर आदि की भूमिका सराहनीय रही। 

Created On :   14 March 2022 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story