आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित

Model polling station set up  have been set up in Gunaur, Powai and Shahnagar
आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित
पन्ना आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में गुनौर, पवई और शाहनगर विकासखण्ड में ०1 जुलाई को मतदान के लिए आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। गुनौर विकासखण्ड में ग्राम पंचायत सलेहा के मतदान केन्द्र क्रमांक 235 शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुरविष्णु, पवई विकासखण्ड में मतदान केन्द्र क्रमांक 192 शासकीय उ.मा. विद्यालय कृष्णगढ, अतिरिक्त कक्ष और शाहनगर विकासखण्ड में मतदान केन्द्र क्रमांक 76 शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श मतदान केन्द्र पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
 

Created On :   30 Jun 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story