बस स्टैण्ड से लल्लू सिंह चौराहा तक बनेगी मॉडल रोड

Model road will be built from bus stand to Lallu Singh Chauraha
बस स्टैण्ड से लल्लू सिंह चौराहा तक बनेगी मॉडल रोड
आवागमन में नागरिकों को मिलेगी सुविधा बस स्टैण्ड से लल्लू सिंह चौराहा तक बनेगी मॉडल रोड

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बस स्टैंड से लल्लू सिंह चौराहा तक मॉडल सडक़ का निर्माण होगा। लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 11 सौ मीटर लंबी सडक़ निर्माण डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है। नगर पालिका द्वारा करवाए जाने वाले सडक़ निर्माण के बाद बस स्टैंड से लल्लू सिंह चौराहा तक आवागमन में नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

मॉडल सडक़ निर्माण में वर्तमान सडक़ पर बने घाट को कम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड से लल्लू सिंह चौक तक खराब सडक़ के कारण आवागमन में नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में हादसे भी हुए हैं।

 

Created On :   29 Nov 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story