- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिक्षा का दर्जा सुधारने के लिए...
शिक्षा का दर्जा सुधारने के लिए राज्य में मॉडल स्कूल योजना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य की प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षा का दर्जा सुधारने के लिए राज्य में मॉडल स्कूल योजना क्रियान्वित की जाएगी। यह घोषणा शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर ने की। शिक्षा का दर्जा और गुणवत्ता को लेकर विधान परिषद सदस्य जयंत आसगांवकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य के शाला में गुणवत्ता सुधार के लिए शासन विविध उपक्रम चला रहा है। इसके लिए प्रत्येक तहसील में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। सेंट्रल बोर्ड पद्धति से मॉडल स्कूल होंगे। फिलहाल 50 प्रतिशत शिक्षक भर्ती पवित्र पोर्टल द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षाओं के नतीजे मार्च में लगने के बाद और आधार लिंकिंग पूरी होने के बाद 80 प्रतिशत भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पवित्र पोर्टल में कला और क्रीड़ा शिक्षक नहीं हैं, संच मान्यता होने के बाद उसका समावेश पोर्टल पर करेंगे। संच मान्यता विद्यार्थी की संख्या पर है।
रोस्टर तैयार कर चरणबद्ध तरीके से अनुदान देगी सरकार
आधार लिंक होने के बाद विद्यार्थी संख्या पता चलेगा। 15 से 20 साल तक अनेक स्कूलों के रोस्टर नहीं थे। रोस्टर तैयार कर चरणबद्ध तरीके से अनुदान देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। शेष अनुदान देने का निर्णय योग्य समय पर लिया जाएगा। चर्चा में निरंजन डावखरे, नागो गाणार ने भी हिस्सा लिया।maharashra
Created On :   29 Dec 2022 6:20 PM IST