रादुविवि में 10 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक इंक्यूवेशन सेंटर

Modern incubation center to be built in Raduvavi at a cost of 10 lakhs
रादुविवि में 10 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक इंक्यूवेशन सेंटर
रादुविवि में 10 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक इंक्यूवेशन सेंटर

विवि में वित्त समिति की बैठक का आयोजन, लिए गए कई निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जल्द ही इंक्यूवेशन सेंटर बनाया जाएगा। जहाँ स्टार्टअप के लिए विद्यार्थियों को सारी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी। इसके लिए लगभग 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह विवि के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए विशेष पुरस्कार का प्रावधान भी शामिल किया गया है। उपरोक्त निर्णय सोमवार को कुलपति कक्ष में कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई वित्त समिति की बैठक में लिए गए।
वित्त समिति की बैठक में संस्थान व छात्रों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विश्वविद्यालय उत्थान, उन्नयन एवं विकास के लिए समस्त विभागों को माइनर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है, साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए 10 लाख रुपए की राशि, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार-वर्कशॉप व अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए 05 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। बैठक में मातृ संस्थान सम्मान निधि के नाम से एक बैंक खाता खोले जाने का निर्णय हुआ है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को प्रेरित किया जाएगा कि वे मातृ संस्थान सम्मान निधि में विश्वविद्यालय के उत्थान व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के उद्देश्य से स्वेच्छा अनुसार सहयोग राशि दान कर आर्थिक सहयोग प्रदान करें। बैठक में कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र, वित्त अधिकारी रोहित सिंह कौशल, शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि अतिरिक्त संचालक डॉ. लीला भलावी, डीआर महोबिया, यंत्री विनोद जरोलिया आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   16 March 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story