सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण से बेहतर होगा ट्रेनों का संचालन - पमरे के सीपीआरओ ने दी जानकारी

Modernization of signal system will improve the operation of trains - CPRO of WCR informed
सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण से बेहतर होगा ट्रेनों का संचालन - पमरे के सीपीआरओ ने दी जानकारी
सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण से बेहतर होगा ट्रेनों का संचालन - पमरे के सीपीआरओ ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे संचालन में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम मध्य रेल में आधुनिक सिग्नलिंग और दूरसंचार समाधानों का प्रावधान किया जा रहा है। इसी के साथ दूरसंचार प्रणाली में ओएफसीए सीसीटीवी एवं एलटीई भी स्थापित होगी। मानव त्रुटि के कारण ट्रेन की टक्कर की संभावना को खत्म करने और गति क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए अधिक सिग्नल बैंडविड्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त जानकारी पमरे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने वर्चुअल पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक सिग्नल प्रणाली और दूरसंचार, ट्रेन परिचालन में सुरक्षा बढ़ाती है। पमरे द्वारा अगले पाँच वर्षों के लिए आधुनिक सिग्नल और दूरसंचार में सिग्नलिंग के ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम, ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग, सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग तथा दूरसंचार में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, सीसीटीवी एवं लॉन्ग टर्म एवोल्यूशन प्रणाली की योजनाओं को बढ़ावा देना है। श्री जयपुरियार ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग फाटकों पर सुरक्षा बढ़ाना चिंता का एक प्रमुख विषय रहा है। सिग्नल के साथ लेवल क्रॉसिंग को इंटरलॉक करने से सुरक्षा बढ़ जाती है, अभी तक पमरे ने लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 300 लेवल क्रॉसिंग फाटकों पर सिग्नल के साथ इंटर लॉकिंग प्रणाली प्रदान की है। इसके साथ ही मानव त्रुटि को रोकने के लिए लोको पायलट की सहायता के रूप में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वचालित रेलगाड़ी सुरक्षा के साथ आधुनिक कैब आधारित सिग्नलिंग प्रणाली की तैनाती जो ट्रेन संचालन में रक्षा और सुरक्षा को बढ़ाएगी, साथ ही कोहरे के दौरान भी यह मदद प्रदान करेगी। इसके अलावा 272 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा का विस्तार किया गया है। पमरे में 100 फीसदी ई-फाइलिंग सिस्टम लागू किया गया है। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से पत्रकारवार्ता के दौरान पीआरओ आईए सिद्दीकी भी उपस्थित रहे।

Created On :   6 July 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story