मानसिक पराजय स्वीकार कर चुके हैं मोदी : राज ठाकरे

Modi has accepted mental defeat : Raj Thackeray
मानसिक पराजय स्वीकार कर चुके हैं मोदी : राज ठाकरे
मानसिक पराजय स्वीकार कर चुके हैं मोदी : राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बहाने उनपर हमला बोला है। राज ने कहा कि जिस तरह उनसे पूछे गए सवाल का जवाब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दे रहे थे उससे पता चलता है कि मोदी मानसिक रूप से पराजित हो चुके हैं।  राज ठाकरे ने कहा कि पांच वर्षों में एक भी संवाददाता सम्मेलन न करने वाले मोदी ने अब लोकसभा चुनाव में मानसिक पराजय स्वीकार कर ली है। शनिवार को आम महोत्सव का उदघाटन करने पहुँचे राज ने कहा कि जब पत्रकार परिषद में मोदी से पूछे गए सवालों का जवाब अमित शाह को ही देना था तो मोदी उस पत्रकार परिषद में आये ही क्यो थे। उन्होंने कहा कि दरअसल मोदी में लोगों के सवालों का जबाब देने की हिम्मत ही नहीं है।

मनसे अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि ममता जो कर रही वह सही है। अभी तक अमित शाह और मोदी दादागिरी कर रहे थे पर अब ममता भी दादागिरी कर रही तो क्या बुरा है। राज ठाकरे ने मोदी-शाह की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यह है 'मौन की बात'

 

Created On :   19 May 2019 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story