अयोध्या में मंदिर निर्माण से बेहद खुश है यह कार्यकर्ता

Modi temple built in Maharashtra, This worker is very happy with the construction of temple in Ayodhya
अयोध्या में मंदिर निर्माण से बेहद खुश है यह कार्यकर्ता
महाराष्ट्र में बना मोदी का मंदिर अयोध्या में मंदिर निर्माण से बेहद खुश है यह कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर स्थापित किया है। मंदिर के भीतर मोदी की एक मूर्ति लगाई गई है। मोदी का मंदिर बनाने वाले मयूर मुंडे नामक कार्यकर्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है। इसलिए मोदी के सम्मान में उन्होंने यह मंदिर बनवाया है।

यह मंदिर पुणे के औंध इलाके में स्थित है। रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करने वाले मुंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने विकास के बहुत से कार्य किये हैं और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने, राम मंदिर बनवाने और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है।

मुंडे ने कहा कि मुझे लगा कि जिस व्यक्ति ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया उनके लिए एक मंदिर होना चाहिए इसलिए मैंने अपने परिसर में यह मंदिर बनाने का निर्णय लिया। मुंडे ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा, निर्माण में लगे जयपुर के लाल मार्बल और निर्माण की लागत 1.6 लाख रुपये है।उन्होंने कहा कि मंदिर में मोदी को समर्पित एक कविता भी देखी जा सकती है।

 

Created On :   18 Aug 2021 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story