धर्मांतरण के लिए विदेश से आ रहा है धन, हिंदू समाज के प्रति उदासीन है सरकार

Money is coming from abroad for conversion, government is indifferent to Hindu society
धर्मांतरण के लिए विदेश से आ रहा है धन, हिंदू समाज के प्रति उदासीन है सरकार
VHP का आरोप धर्मांतरण के लिए विदेश से आ रहा है धन, हिंदू समाज के प्रति उदासीन है सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में हिंदू समाज को कमजोर बताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए है। विहिंप के अध्यक्ष डॉ.रवींद्र नारायणसिंह ने कहा है कि हिंदू समाज के मामले में पहले की तरह अब भी उदासीनता कायम है। धर्मांतरण के लिए विदेश से धन आ रहा है। हिंदू समाज के संरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया तो अफगानिस्तान जैसी स्थिति बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में जनसंख्या वृद्धि दर का अनुपात नियंत्रित नहीं है। विभाजन के बाद मुस्लिम समाज बढ़ रहा है। रविवार को धंतोली में विश्व हिंदू जनकल्याण परिषद के विदर्भ प्रांत कार्यालय के भूमिपूजन के बाद विहिंप अध्यक्ष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हिंदू धर्म के प्रति सरकार उदासीन रही है। हिंदुओं की समस्या को नजरअंदाज करने से यह समाज कमजोर हुआ है। समाज विकास के लिए नई पीढ़ी के बड़े स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ। अतिथि देवो भव की संस्कृति को मानते हुए हिंदू समाज ने अन्य सभी समाज का आदर किया। लेकिन हिंदुओं के धर्मांतरण के लिए विदेश से आर्थिक सहायता ली जा रही है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करनेवाली मिशनरी संस्थाओं के माध्यम से धर्मांतरण किया जा रहा है। 2014 के बाद केंद्र सरकार ने इस पर नियंत्रण का प्रयास किया लेकिन हिंदू समाज को मजबूत रखने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। विहिंप राजनीतिक क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करता है। लेकिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों में हिंदू मुद्दा रहेगा। कार्यक्रम में आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज, प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर निवल, महानगर अध्यक्ष सुदर्शन शेंडे, केंद्रीय मंत्री प्रशांत हरतालकर उपस्थित थे।

विहिंप के एजेंडे में अब भी शामिल है काशी मथुरा का मुद्दा

विहिंप के अध्यक्ष सिंह ने कहा कि काशी ,मथुरा का मुद्दा अब भी विहिंप के एजेंडे में है। यह नहीं कहा जा सकता है कि काशी ,मथुरा हम नहीं चाहते हैं। सबसे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निर्माण करना है। श्रीनगर में टारगेट किलिंग करनेवालों से निपटने में विहिंप सक्षम है। देश में हिंदुत्व व हिंदू नेताओं के बारे में लोगों का नजरिया बदल रहा है।

Created On :   12 Dec 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story