आरटीओ अधिकारी से ईडी ने की लंबी पूछताछ

Money laundering case : ED interrogated RTO officer for a long time
आरटीओ अधिकारी से ईडी ने की लंबी पूछताछ
देशमुख से जुड़ा मनी लांड्रिंग मामला आरटीओ अधिकारी से ईडी ने की लंबी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में आरटीओ अधिकारी बजरंग खरमाटे से सोमवार को लंबी पूछताछ की। इससे पहले ईडी ने खरमाटे के घर और ऑफिस पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज जुटाए थे। इस मामले में जांच एजेंसी जल्द ही देशमुख के कुछ और करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक देशमुख के कई करीबी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं और उन्हें भी जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। ईडी ने इस मामले में देशमुख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है जिससे वे देश छोड़कर बाहर न जा सकें। पांच बार समन भेजे जाने के बावजूद देशमुख अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।   

उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी खरमाटे सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में पहुंचे और रात 8 बजे के बाद जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के बाद वे बाहर निकले। खरमाटे का नाम ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े मामले में सामने आया था। वहीं मामले में ईडी ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन परब ने व्यस्तता का हवाला देकर जांच एजेंसी से दो सप्ताह का समय मांगा है। देशमुख पर लगे 100 करोड़ रुपए के वसूली के आरोपों से शुरू हुई जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। जांच एजेंसी इस मामले में ईडी देशमुख के पूर्व निजी सहायक और निजी सचिव को गिरफ्तार करने के साथ उनकी 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। 

ईडी अधिकारियों से मिले भाजपा नेता

सोमवार को भाजपा सांसद रणजीत सिंह निंबालकर और विधायक जयकुमार गोरे ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचे थे। दोनों के हाथ में कुछ दस्तावेज थे। दोनों ने ईडी अधिकारियों से करीब एक घंटे बातचीत की और निकल गए। मुलाकात की वजह क्या है फिलहाल यह साफ नहीं है।  

 

Created On :   7 Sept 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story