कैमरे लगाकर की जा रही निगरानी, लोगों को दी जा रही समझाइश

Monitoring is being done by installing cameras, people are being advised
कैमरे लगाकर की जा रही निगरानी, लोगों को दी जा रही समझाइश
करकी क्षेत्र में बाघों की मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण कैमरे लगाकर की जा रही निगरानी, लोगों को दी जा रही समझाइश

डिजिटल डेस्क,शहडोल। उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्रांतर्गत करकी सर्किल एरिया से लगे आबादी इलाकों में बाघों की मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं। एक दिन पहले मंगलवार की शाम को घियार बीट के कक्ष क्रमांक पी-341 में बाघ के हमले में ढाड़ीपाथर निवासी 9 वर्षीय पूनम पिता महेश सिंह की मौत हो गई थी। बाघ ने बालिका पर हमला उस समय किया जब वह अपने दादा-दादी व अन्य लोगों के साथ फसल की कटाई कर रही थी। जहां हमला हुआ वह इलाका संजय गांधी व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का सीमावर्ती है। 

डीएफओ गौरव चौधरी के अनुसार यहां बाघों का मूवमेंट रहा आता है। साथ अन्य तरह के जानवर घूमते रहते हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही बाघों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि अकेले जंगल की ओर न जाएं। विभाग की गश्त जंगल में और बढ़ा दी गई है। 

 

Created On :   10 Nov 2022 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story