ड्रोन की मदद से स्टेशन की निगरानी, दो चोरों को दबोचा

Monitoring of station with the help of drone, two thieves caught
ड्रोन की मदद से स्टेशन की निगरानी, दो चोरों को दबोचा
ड्रोन की मदद से स्टेशन की निगरानी, दो चोरों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे ने स्टेशन परिसर रेल पटरियों, वर्कशॉप और यार्ड की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है अधिकारियों का मानना है कि तकनीक का इस्तेमाल कर सीमित कर्मचारियों की मदद से भी बड़े क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। शुरुआती चरण में इसके लिए दो निंजा यूएवी खरीदे गए हैं। इसके लिए आरपीएफ आधुनिकीकरण सेल के चार सदस्यीय कर्मचारियों की एक टीम को प्रशिक्षित किया गया है और इन ड्रोनों को उड़ाने के लिए लाइसेंस भी हासिल किया गया है। यह ड्रोन दो किलोमीटर के दायरे में उड़ाया जा सकता है। एक बार में यह 25 मिनट तक उड़ान भर सकता है। इसका टेक ऑफ वेट 2 किलोग्राम तक है और दिन के समय 1280x720 पिक्सल वाली तस्वीरें खींच सकता है।  रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें रियल टाइम ट्रैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और स्वचालित विफल मोड भी है।

Created On :   17 Aug 2020 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story