- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेलगाम ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से...
बेलगाम ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बंदर की मौत
डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ मार्ग में जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने एक बेलगाम ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बेजुबान बंदर की मौत हो गई। मृत बंदर के पास कई अन्य दुखी बंदर काफी देर तक बैठे रहे मानो अपने साथी की मौत पर विलाप कर रहे हों। इस नजारे को देखकर लोगों का दिल भर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पन्ना-अजयगढ़ मार्ग से लेकर संपूर्ण पन्ना शहर में बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉलियों का तांडव लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। रेत, पत्थर और अन्य बिल्डिंग मटेरियल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बाईपास मार्ग के बजाय शहर के अंदर से ही प्रवेश करती हैं। जिससे राहगीरों छात्र-छात्राओं सहित बेजुबान बंदरों पर भी खतरा मंडरा रहा है आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का धड़ल्ले से आवागमन जारी है। बंदर की हादसे में मौत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है पर कई घंटे बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
Created On :   25 Jun 2022 4:10 PM IST