पूर्व क्षेत्र कंपनी में ज्यादा बिजली चोरी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र के विद्युत नियामक आयोग ने 28 मार्च को टैरिफ आदेश जारी किया है। इसमें बताया है कि वर्ष 2021-22 में पूर्व क्षेत्र बिजली कम्पनी में 27.40 फीसदी वितरण हानि बिजली चोरी से हुई है। प्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियों की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। आयोग ने टैरिफ आदेश में बताया कि पूर्व क्षेत्र कम्पनी ने बिजली चोरी रोकने का विस्तृत एक्शन प्लान अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है। इसलिए कंपनी को तत्काल एक्शन प्लान प्रस्तुत करने काे कहा गया है।
उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023-24 के लिए 15.50 फीसदी तक बिजली हानि घटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में एक्शन प्लान 26 अप्रैल को आयोजित बैठक में बनाया जाए। इस संबंध में पूर्व क्षेत्र विद्युत कम्पनी के महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया है। उपभोक्ता मंच के रजत भार्गव, एड. वेदप्रकाश अघोलिया व डीआर लखेरा ने बताया कि बिजली चोरी घटाने का निर्धारित लक्ष्य तथा वास्तविक स्थिति में भारी अंतर है।
Created On :   25 April 2023 5:05 PM IST