- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन सप्ताह में ही सामने आए 100 से...
तीन सप्ताह में ही सामने आए 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में तेजी से डेंगू पैर पसार रहा है। डेंगू के खतरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी से जून तक डेंगू के सिर्फ 6 प्रकरण सामने आए थे लेकिन पिछले 25 दिनों में ये आँकड़ा 104 पर पहुँच गया है। रोज दो से तीन केस डेंगू के सामने आ रहे हैं। मरीज के परिजन प्लेटलेट्स के इंतजाम करने के लिए ब्लड बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया में प्लेटलेट्स एफरेसिस व ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के प्रोजेक्ट पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए थे। प्लेटलेट्स एफरेसिस मशीन 2012 से तथा ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट 2020 से बंद है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एल्गिन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक समेत निजी ब्लड बैंकों में में प्लेटलेट्स का निर्माण हो रहा है, लेकिन दोनों ही जगह दामों में भारी अंतर है।
बचाव के लिए कार्य करें
मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण, उपचार के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल एवं बीमारी के नियंत्रण की कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला रसल चौक स्थित एक होटल में आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स को अपने क्षेत्र में बुखार पीडि़त रोगियों की जाँच, उपचार एवं डेंगू से बचाव हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया ने डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में विस्तार से बताया।
Created On :   14 Aug 2021 3:52 PM IST