संतरा नगरी में चिड़ियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद

More than 100 species of sparrows exist in orange city
संतरा नगरी में चिड़ियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद
संतरा नगरी में चिड़ियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में 100 से ज्यादा चिड़ियों की प्रजाति मौजूद है। पक्षी सप्ताह के दौरान शहर में चिड़ियों की गणना के दौरान यह आंकड़ा सामने आया है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा दुर्लभ प्रजाति के पक्षी देखने मिले हैं। इस साल वन विभाग की ओर से 5 से 12 नवंबर के बीच पक्षी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें पक्षियों के जतन से लेकर उनकी जानकारी इकट्ठा करने का काम शुरू है। इसी बीच वन विभाग व कुछ पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्थाओं की ओर से पक्षियों की गणना की गई। इसमें कुल 14 टीम ने उपस्थित थीं। जिसमें कुल 49 पक्षी अभ्यासक शामिल थे। सुबह से लेकर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में इन अभ्यासकों द्वारा पक्षियों की गणना की है। जिसमें 100 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी नागपुर शहर में होने की बात सामने आई। इसमें दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं। जिन्हें आसानी से देखा नहीं जा सकता है। वही कई पक्षी दूसरे देश से भी पहुंचे हैं। 

यह मिले देखने को : ब्लैक बीटर्न, कॉमन क्रेस्टैल, शॉर्ट टोड स्नैक ईगल, ब्ल्यू थ्रोट, लेसर वाइट थ्रोट, ब्लैट रेडस्टार्ट, रूडी शेलडक, कॉमन टिल, लेसर विसलिंग डक, गडवॉल आदि दुर्लभ प्रजाति के पक्षी देखने मिले हैं।

Created On :   12 Nov 2020 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story