- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक सप्ताह में मिले 300 से अधिक केस...
एक सप्ताह में मिले 300 से अधिक केस - संभाग में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मामले 760 के ऊपर
डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया/अनूपपुर । संभाग में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तीनों जिलों को मिलाकर संक्रमण का आंकड़ा साढ़े सात सौ ऊपर पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर ही शहडोल जिल में जहां डेढ़ सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अनूपपुर जिले में भी करीब 150 केस सामने आए हैं। इसी तरह उमरिया जिले में 23 केस मिले हैं।
शहडोल जिले में तो पिछले एक सप्ताह से रोजाना 15 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। किसी दिन 20 किसी दिन 25 तो किसी दिन 35। इसी तरह के हालात अनूपपुर जिले में हैं। वहां भी पिछले एक सप्ताह में रोजाना मरीजों का आंकड़ा दो अंकों में रहा है। रविवार को तो 52 नए पॉजिटिव मिले थे। एक तरफ जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं पिछले 10 दिनों के भीतर संभाग में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से दो शहडोल जिले में जबकि एक अनूपपुर जिले में मौत हुई है। अब तक शहडोल जिले में कोरोना के कुल 380 केस, अनूपपुर जिले में 282 और उमरिया जिले में 103 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
शहडोल में 33 मरीज मिले, 44 स्वस्थ हुए
पिछले 24 घंटे में शहडोल जिले में कोरोना के 33 मरीज, अनूपपुर में 20 और उमरिया जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। शहडोल जिले में कोरोना के कुल केस 380 हो गए हैं। 222 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सोमवार को ही एक साथ 44 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक दो की मौत हुई है। इस तरह अब जिले में कुल एक्टिव केस 156 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर अब किसी मरीज में 10 तक कोई सिम्टम नहीं दिखते हैं तो उसको डिस्चार्ज किया जा सकता है। उसको घर में आगामी 14 दिनों तक क्वारेंटीन रहना होगा।
Created On :   25 Aug 2020 3:44 PM IST