11 सितम्बर तक 4 लाख 52 हजार से अधिक का टीकाकरण!

More than 4 lakh 52 thousand immunization till September 11!
11 सितम्बर तक 4 लाख 52 हजार से अधिक का टीकाकरण!
टीकाकरण! 11 सितम्बर तक 4 लाख 52 हजार से अधिक का टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | धार प्रदेश में आज शनिवार 11 सितम्बर को 4 लाख 52 हजार 560 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। अब तक 5 करोड़ 13 लाख 73 हजार 554 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

स्वास्थ्य संचालनालय प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर को आगर-मालवा जिले में 6,116, अलीराजपुर में 3,513, अनूपपुर में 5,011, अशोकनगर में 6,531, बालाघाट में 14,230, बड़वानी में 15,668, बैतूल में 11,380, भिण्ड में 14,659, भोपाल में 6,414, बुरहानपुर में 6,357, छतरपुर में 12,285, छिन्दवाड़ा में 10,913, दमोह में 4,787, दतिया में 10,046, देवास में 2,589, धार में 29,695, डिंडोरी में 4,682, गुना में 7,227, ग्वालियर में 11,301, हरदा में 1,533, होशंगाबाद में 17,874, इंदौर में 12,748, जबलपुर में 20,267, झाबुआ में 1,291, कटनी में 5,875, खण्डवा में 1,055, खरगौन में 8,481, मंडला में 7,957, मंदसौर में 1,399, मुरैना में 25,498, नरसिंहपुर में 832, नीमच में 3,620, पन्ना में 4,371, रायसेन में 4,762, राजगढ़ में 11,072, रतलाम में 5,884, रीवा में 9,712, सागर में 20,110, सतना में 18,160, सीहोर में 9,911, सिवनी में 7,785, शहडोल में 6,636, शाजापुर में 6,490, श्योपुर में 2,312, शिवपुरी में 6,174, सीधी में 7,064, सिंगरौली में 4,803, टीकमगढ़ में 7,947, उज्जैन में 14,361, उमरिया में 3,842 और विदिशा जिले में 9,330 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

शनिवार को हुई 65,472 कोरोना जाँच प्रदेश में कोरोना की जाँच निरंतर जारी है। शनिवार को 65 हजार 472 जाँचें की गई।

आज कोरोना के 16 पॉजिटिव प्रकरण आए और 10 कोरोना रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

शनिवार को जबलपुर में 8, भोपाल में 2 और अनुपपुर 2 और ग्वालियर, इंदौर, बैतूल एवं सिवनी में कोरोना का एक-एक प्रकरण आया। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.02 प्रतिशत रही।

Created On :   13 Sep 2021 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story