सामूहिक भोजन में फूड प्वाईजनिंग से 60 से अधिक लोग बीमार

more than 60 people sick due to food poisoning in group meal
सामूहिक भोजन में फूड प्वाईजनिंग से 60 से अधिक लोग बीमार
पन्ना सामूहिक भोजन में फूड प्वाईजनिंग से 60 से अधिक लोग बीमार

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। रैपुरा में 21 फरवरी सोमवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक उमड़ी भीड़ लोगो में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल रैपुरा के संजय नगर फूटा मोहल्ला में बारात के लौटने के बाद हुए भोज में शामिल लगभग 60 से अधिक लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। लोगो ने बताया कि संजयनगर में 18 फरवरी को एक घर में बारात लौट कर आई थी। जिसके बाद घर में मोहल्ले के लोगो को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमे खाने के बाद लोगो को अचानक उल्टी और दस्त होने लगे। जिसमें कुछ संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीडित लोगों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी की डॉक्टर एम.एल. चौधरी को दवाओं के साथ मोहल्ले में जाकर कैंप करना पड़ गया। वहीं डॉ. एम.एल. चौधरी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा द्वारा बताया गया कि फूड प्वाईजनिंग की वजह से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। मैने मोहल्ले में कैंप कर लोगो का इलाज किया है। जिन लोगो की हालत ज्यादा खराब थी उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज किया जा रहा है।

Created On :   22 Feb 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story