सर्वर में सुधार होते ही एक दिन में बनाए गए8 सौ से ज्यादा ई-पास 

More than 8 hundred e-passes made in a day as soon as the server is improved
सर्वर में सुधार होते ही एक दिन में बनाए गए8 सौ से ज्यादा ई-पास 
सर्वर में सुधार होते ही एक दिन में बनाए गए8 सौ से ज्यादा ई-पास 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपने परिजनों को लेेने किसी को दूसरे जिले जाना है, तो कोई राज्य के बाहर जाना चाहता है, कुछ लोगों को अपने बच्चों को लेकर शहर आना है। ये लोग ई-पास के लिये आवेदन कर रहे थे, लेकिन सर्वर ठप होने से पिछले दो दिनों से परेशान हो रहे थे। रविवार को सर्वर सुधरा तो एक दिन में ही 8 सौ से ज्यादा ई-पास बनाकर जारी किये गये। सर्वर के ठप होने से ई-पास के आवेदनों का आँकड़ा भी बढ़ गया है, यह भी 22 हजार के पार पहुँच गया है। शहर से बाहर जाने और आने वाले हर दिन आवेदन कर रहे हैं, लेकिन जिस अनुपात में आवेदन हो रहे हैं उस गति से ई-पास नहीं बनाये जा रहे थे। अब लेकिन इनकी संख्या बढ़ गई है जो भी जरूरतमंद हैं उनके दस्तावेज देखे जा रहे हैं और लगभग सभी को ई-पास जारी किये जा रहे हैं। रविवार को सर्वर ठीक होते ही जितने भी पेंडिंग आवेदन थे उनके पास बनाये गये और 8 सौ से ज्यादा को परमीशन दी गई। 
 

Created On :   11 May 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story