इंदौर में फंसे जिले के सौ से अधिक छात्र, टूट रहा सब्र

More than a hundred students stranded in Indore, patience is breaking
इंदौर में फंसे जिले के सौ से अधिक छात्र, टूट रहा सब्र
इंदौर में फंसे जिले के सौ से अधिक छात्र, टूट रहा सब्र

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए इंदौर में जिले के सौ से अधिक छात्र फंसे हुए हैं। वे किसी भी हाल में अपने जिले सिंगरौली आना चाहते हैं। लॉकडाउन खुलने की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों व उनके परिजनों का सब्र टूटता जा रहा है। उनकी मांग है कि जिस प्रकार कोटा राजस्थान से छात्रों को जिले में वापस लाया गया है उसी तर्ज पर उन्हें भी इंदौर से वापस लाया जाय। इनमें कुछ छात्र व उनके परिजनों को गंभीर बीमारी भी है जो उनके पास फंस गये हैं। यदि जिला प्रशासन उन्हें लाने की व्यवस्था नही करता तो कम से कम दोनों जिलों से सामंजस्य बनाकर उन्हें अपने निजी वाहनों से आने की परमिशन दी जाय ताकि वे अपने घरों और परिवार के बीच आ सकें। कई दिनों से इंदौर जिला प्रशासन से लेकर हेल्प लाइनों, सिंगरौली जिला प्रशासन से सम्पर्क  साधने के बाद भी समाधान न मिलने से वे अब उन सभी के पास गुहार लगाने लगे हंै जहां भी से जरा सी भी उम्मीद बची है। इंदौर से सीता शर्मा ने अपनी समस्या बताते हुए कहाकि उनकी मां पंचवटी शर्मा क्रोनिक किडनी डिसीज की पेशेंट हैं। कुछ समय के लिए मेरे पास इंदौर आयी थीं, उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की नितांत आवश्यकता है। जो यहां नहीं मिल पा रही है, दवाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है, उनका उपचार नेहरू अस्पताल में हो सकता है। क्योंकि हम सब दुधिचुआ सेक्टर बी- 268 की रहने वाली हैं। उनकी बहन संतोषी शर्मा और भाई आशुतोष शर्मा भी साथ है। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए सिंगरौली आने की जरूरत है।
पूरे जिले के सैकड़ों छात्र फंसे
इंदौर में संक्रमण का प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहे छात्रों को फिर एक बार लॉकडाउन बढऩे से सब्र टूट गया है। उनका कहना है कि अब उनके पास यहां और अधिक दिनों तक रहने की क्षमता नहीं रह गयी है। वे अपने परिजनों के पास जाना चाहते हैं, जयंत के सौरव कुमार विश्वकर्मा, भविष्य खुराना, मोरवा के अंकित श्रीवास्तव, अनुराग कुमार सोनी, रितिक गुप्ता, रोशन खान, अंकुश तिवारी, निशांत गुप्ता, कुश कुमार गुप्ता, सृष्टि बरूआ, रूपा देवी, नेहा केवट, संजय केवट और आफताब खान, गुलसेर सहित एक सैकड़ा से अधिक छात्र सिंगरौली आने के  लिए परेशान हैं।
नाम पते के साथ तैयार की है सूची
इन छात्रों ने इंदौर में रहने वाले सिंगरौली के छात्रों से सम्पर्क कर सौ से अधिक नामों की सूची तैयार की है जो वैढऩ, एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं, मोरवा गोरबी, बरगवां और आसपास के रहने वाले हैं। अपने इंदौर के अस्थायी पते के साथ जिले के स्थायी पते के साथ तैयार सूची को जिले के जिम्मेदार अधिकारियों व अन्य लोगों को भेज कर परमिशन दिलाएं जाने की मांग कर रहे है। लेकिन  उन्हें अभी तक कहीं से परमिशन मिलने का भरोसा तक नहीं मिला है। बल्कि उन्हें हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर नियमों का पालन करने का निर्देश सुना दिया जाता है।
हम सब नियम मानने के लिए तैयार
दिन भर छात्र अपनी बीती अपने परिजनों को बता रहे हैं। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि हम प्रशासन के सभी नियम मानने के लिए तैयार हैं, बस हमें यहां से सिंगरौली बुला लिया जाय। भले ही उन्हें अपने लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़े लेकिन किसी भी हालत में उन्हें यहां से  निकाला जाय। जिसके लिए जिला प्रशासन सिंगरौली इंदौर जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर परमिशन दिलायें
 

Created On :   4 May 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story