लॉकडाउन का पालन कराने एक सैकड़ा से अधिक मामले दर्ज 

More than one hundred cases registered to follow lockdown
लॉकडाउन का पालन कराने एक सैकड़ा से अधिक मामले दर्ज 
लॉकडाउन का पालन कराने एक सैकड़ा से अधिक मामले दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान सड़क पर भीड़ जमा करने और फालतू घूमने वालोंं से निपटने पुलिस सख्ती अपना रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस द्वारा कड़ाई बरतते हुए एक सैकड़े से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। इनमें सबसे अधिक मामले सड़कों पर बिना वजह दो पहिया व चौपहिया वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ हैं। वहीं लॉकडाउन का पालन करने के लिए जिले में 188 के सबसे अधिक मामले गोहलपुर थाने में दर्ज किए गये हैं। 
सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी अमित सिंह द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद पूरे शहर में धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोहलपुर थाना क्षेत्र में रद्दी चौकी पानी की टंकी के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर जमा हुए थे। पुलिस ने सभी को खदेड़ा और पकड़े गए मो. अयूब व जमील खान के द्वारा सार्वजनिक स्थाल पर भीड़ जमा करने के मामले में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। वहीं बाइक लेकर निकले मो. आसिक मंसूरी, मो. गुलाम नबी, शुभम पटेल, गणेश विश्वकर्मा आदि को पकड़कर मामले दर्ज किए। रांझी पुलिस ने दर्शन तिराहा पर एक्टिवा सवार हितेष उर्फ पिंटू अग्रवाल को पकड़कर मामला दर्ज किया। बेलबाग पुलिस ने एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 7056 के चालक संजय सिंह को बिना मास्क लगाए घूमते हुए एवं बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 6066 के चालक वीरेंद्र झारिया को पकड़कर कार्रवाई की। लार्डगंज पुलिस ने राकेश साहू को पैदल घूमते हुए पकड़ा, गढ़ा में रोहित तिवारी, राहुल चक्रवर्ती, मंयक अहिरवार, माढ़ोताल में बाइक सवार धर्मेंद्र बर्मन, हेमंत पाटकर, विजय नगर में बाइक सवार रोहित चौरसिया व गोराबाजार में निकुंज लकड़ा को बाइक से घूमते हुए पकड़कर मामले दर्ज किए गये हैं। ग्वारीघाट पुलिस द्वारा बाइक सवार पंकज सोनी, संतोष सुखवानी व राकेश ठाकुर को पकड़कर बाइक जब्त कर मामले दर्ज किए हैं। 
 

Created On :   8 April 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story