ढाई हजार से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में होंगे शामिल, 4 मार्च को करेंगे पार्टी में प्रवेश
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 4 मार्च को दोपहर 2 बजे अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (पदभार संभालने के बाद) पहली बार आ रहे हैं। इस अवसर पर उनकी प्रमुख उपस्थिति में अलग-अलग राजनीतिक दलों के 2500 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करेंगे। यह जानकारी राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने 2 मार्च को स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में आयोजित पत्र परिषद में दी। बडोले ने बताया कि यह कार्यक्रम एसएसजे महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है। बावनकुले के अलावा अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के 320 बूथ एवं 65 शक्ति केंद्र स्तरीय कबड़्डी स्पर्धा का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की ओर से संकलित किए गए 50 हजार "धन्यवाद मोदीजी' पोस्ट कार्ड भी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले को इस अवसर पर सौंपे जाएंगे।
जिसमें 10 हजार कार्ड अनुसूचित जनजाति की राष्ट्रपति बनाने पर धन्यवाद के रूप मंे जनजातीय बंधुआंे द्वारा 10 हजार पत्र अनुसूचित जाति के लाभार्थियांे द्वारा घरकुल योजना का लाभ दिए जाने एवं पंचतीर्थ विकास के लिए धन्यवाद के रूप में सौंपे जाएंगे। 10 हजार कार्ड पीएम किसान सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 6 हजार रुपए का लाभ प्राप्त करने वाले लाभािर्थयों की ओर से सौंपे जाएंगे जबकि अन्य कार्ड कोविड टीकाकरण, खेलो इंडिया एवं मुद्रा योजना लागू किए जाने पर युवा कार्यकर्ताओं की ओर से सौंपे जाएंगे। इसी कार्यक्रम मंे परीक्षा पे चर्चा, चित्रकला स्पर्धा परीक्षा के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। पत्र परिषद में भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं सौंदड़ के सरपंच हर्ष मोदी, जिप सभापति संजय टेंभरे एवं शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलनका भी उपस्थित थे।
Created On :   3 March 2023 7:46 PM IST