मास्क बना कर फ्री में बांच रही हैं मां-बेटी, प्रतिदिन 50 से 60 मास्क होते तैयार

Mother and daughter making masks for free distribution, preparing 50 to 60 daily
मास्क बना कर फ्री में बांच रही हैं मां-बेटी, प्रतिदिन 50 से 60 मास्क होते तैयार
मास्क बना कर फ्री में बांच रही हैं मां-बेटी, प्रतिदिन 50 से 60 मास्क होते तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इसमें देश का हर नागरिक अपना साथ दे रहा है। शहर की अजनी निवासी रूपिंदर कौर छतवाल और उनकी बेटी हर दिन 50 से 60 मास्क बना रही हैं। बेटी अमनजीत भी अपनी मम्मी का साथ दे रही हैं। उन्नयन फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ. रूपिंदर कौर छतवाल ने बताया कि एक दिन में 50-60 मास्क आसानी से बनाए जा सकते हैं। कोरोना के कारण मास्क की कमी हो गई थी, इसलिए हमने मास्क बनाने का निर्णय लिया। जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक प्रतिदिन मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। अभी तक हमने 500 से अधिक मास्क का वितरण किया है। लॉकडाउन के बाद से पुलिसकर्मियो की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। ऐसे में पुलिसकर्मी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे समय तैनात हैं। इसलिए अजनी चौक पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी उन्नयन फाउंडेशन की तरफ से की जा रही है।
 
 

Created On :   21 April 2020 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story