मां-बेटी ने मिलकर डबल मनी करने के नाम पर लगाया चूना
डिजिटल डेस्क,सिवनी। एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर कई महिलाओं को ठग लिया। बड़े ही शातिर तरीके से वे महिलाओं को डबल मनी करने का झांसा देकर ठगी करते रही और बाद में फरार हो गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी बेटी फरार है। दोनों ने मिलकर करीब 30 लाख से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने महिला से बोलेरो जीप और एक किलो चांदी के जेवर व सोने के बिल(रसीद) जब्त की है। पुलिस की जांच में फर्जीवाड़े की दो कहानियां सामने निकलकर आई हैं।
ये है मामला
तिलक वार्ड की बढ़ई मोहल्ला निवासी सुनीला राय (45) को उसी के मोहल्ले की रहने वाली सुनीता सोनझरे ने करीब तीन लाख के जेवर और दो लाख रुपए नकद उसके घर पर सुरक्षित रखवाए थे। आरोपी सुनीला ने जेवरों को बैंक में गिरवी रख दी। जब सुनीता ने जेवर और नकदी मांगे तो सुनीला ने टाल मटोल शुरु कर दिया। इसके बाद सुनीता ने पुलिस में शिकयत दी जहां पर उसके खिलाफ 406 का मुकदमा दर्ज किया।
दूसरी बड़ा फर्जीवाड़ा
सुनीला को पैसों का लालच बढ़ा तो उसने महिला समूह बनाकर माइक्रोफाइनेंस बैंक से डबल पैसा दिलाने का लालच दिलाया। इसमें करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं से उसने पैसे ले लिया और पैसा वापस भी नहीं किया। जब महिलाएं सनीला के घर के चक्कर काटने लगी तो वह पैसों को लेकर आनाकानी करने लगी। वह आज कल में पैसे देने की बात करती रही। महिलाओं को जब ठगी की एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने स्नेहलता कणवंशी की शिकायत पर सुनीला के खिलाफ धारा 420,120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बेटी के खाते में आते थे पैसे
फर्जीवाड़े के इस मामले में पैसा सुनीला की बेटी राखी राय के खाते में आता था। डिजिटल ऑनलाइन नेटबैंकिंग से सुनीला बेटी के खाते में पैसे डिपॉजिट करवाती थी। इसमें करीब 27 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा पाया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 28 सीबी 0626 को जब्त किया है।
इनका कहना है
महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर महिलाओं से ठगी की है। फिलहाल मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। बेटी की तलाश की जा रही है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरु है।
महादेव नागोतिया, टीआई, कोतवाली
Created On :   17 April 2023 1:05 PM IST