मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या

Mother killed her son along with lover
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या
पुलिस ने दफनाए शव को निकलवाकर की जांच मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या

डिजिटल डेस्क  डिंडौरी । प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने के मामले में प्रेमिका मां ने अपने 15 साल के बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराध छिपाने दोनों ने शव को दफना भी दिया। लेकिन बच्चे के दादा की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को निकलवाया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच में मां और उसका प्रेमी ही हत्या के आरोपी निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के अनुसार, समनापुर थाना क्षेत्र के खाम्ही गांव में गत 2 अगस्त को 15 साल के सोनू नाम के बच्चे की अचानक मौत होने का मामला सामने आया। मां फूलवती और उसके प्रेमी लाल सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर उसे दफना दिया। इस मामले में बच्चे के दादा भगवत मरावी ने मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दी। पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय से अनुमति लेकर शव को निकलवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट आने की बात सामने आई। जांच में बयानों के आधार पर मां फूलवती और लाल सिंह पर पुलिस का शक गहराया।  दोनों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में गुरुवार को यह खुलासा हुआ कि बेटे द्वारा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर ही सिर पर लाठी मारकर उसकी हत्या की गई। अपराध को छिपाने अचानक मौत की बात कर शव को दफनाया। मां व उसके प्रेमी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।   

Created On :   13 Aug 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story