एक माह के शिशु को ऑटो में छोड़कर भागी माँ -डायल हन्ड्रेड ने बच्चे को मेडिकल पहुँचाकर जान बचाई

Mother leaving a month old baby in auto - Diale Hendred saved life by delivering medical to the child
एक माह के शिशु को ऑटो में छोड़कर भागी माँ -डायल हन्ड्रेड ने बच्चे को मेडिकल पहुँचाकर जान बचाई
एक माह के शिशु को ऑटो में छोड़कर भागी माँ -डायल हन्ड्रेड ने बच्चे को मेडिकल पहुँचाकर जान बचाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  ग्वारीघाट में अग्रवाल धर्मशाला  के सामने खड़े एक ऑटो में एक माँ अपने करीब  एक माह के शिशु को छोड़कर भाग निकली। सुबह 6 बजे लोगों ने जब शिशु के रोने की आवाज सुनकर ऑटो में झाँककर देखा तो उसमें शिशु दिखाई दिया, शिशु के बारे में लोगों ने आसपास  के लोगों से पूछताछ की, लेकिन जब किसी ने शिशु के बारे में जानकारी नहीं दी तो डायल हन्ड्रेड को भोपाल में सूचना दी गई। थोड़ी देर में ही डायल हन्ड्रेड वहाँ पहुँची और फिर शिशु को तुरन्त मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया । 
गंभीर स्थिति में था
 इस संबंध में जानकारी मिली है कि सड़क के किनारे खड़े ऑटो की डिक्की में कोई महिला करीब एक माह का बच्चा छोड़ कर चली गई। डायल हन्ड्रेड की एफआरवी 8 के हवलदार मुकेश शुक्ला एवं महेश सेन ने जब शिशु की हालत देखी  तो वह गंभीर स्थिति में था। मुकेश ने जब शिशु को गोदी  में लिया तो वह चुप हो गया। शिशु को मेडिकल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।  ग्वारीघाट पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। बच्चे को देर रात  ऑटो में छोड़कर जाने की  जानकारी सामने आ रही है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।     
 

Created On :   21 Nov 2019 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story