एक एकड़ जमीन के लिए मां की हत्या - बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा

Mother murdered for one acre of land - police reveals blind murder by arresting son
 एक एकड़ जमीन के लिए मां की हत्या - बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा
 एक एकड़ जमीन के लिए मां की हत्या - बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के अंबाझिरी में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव कुएं में फैलने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड को मृतका के छोटे बेटे ने ही अंजाम दिया था। महज एक एकड़ जमीन के टुकड़े के लिए जन्म देने वाली मां को कलयुगी बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि अंबाझिरी स्थित अपने खेत में बनी झोपड़ी में रह रही 85 वर्षीय तुलसाबाई पति नुसिया पानतावने का शव 4 जुलाई को खेत के कुएं में मिला था। कुएं से शव बाहर निकाला गया तो मृतका के सिर पर चोट के निशान थे। जिससे स्पष्ट था कि वृद्धा की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। इस मामले में संदेह के आधार पर मृतका के छोटे बेटे 50 वर्षीय शेषराव से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चार एकड़ जमीन के बंटवारे के बाद मां के हिस्से में एक एकड़ जमीन थी। उसी में झोपड़ी बनाकर वह रहती थी। मां की जमीन के लालच व उसकी देखरेख में आ रही परेशानी की वजह से उसने सिर पर पत्थर मारकर पहले मां की हत्या की और शव कुएं में फेंक दिया था।
मामले का खुलासा करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी सौंसर एसपी सिंह, टीआई केके त्रिवेदी, चौकी प्रभारी एसआई विक्रम ङ्क्षसह बघेल, एएसआई आरके बघेल, वीरेन्द्र पाल, प्रधान आरक्षक हरिओम ङ्क्षसह, आरक्षक रामदयाल, भगत तिवारी समेत अन्य स्टाफ शामिल है।

Created On :   9 July 2020 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story