मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की भिड़ंत मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल

Motorcycle and e-rickshaw collide, two youth riding a motorcycle injured
मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की भिड़ंत मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल
पन्ना मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की भिड़ंत मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव के पास मोटर साइकिल एवं ई-रिक्शा भिड़ंत में से दो युवकों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसकी सूचना मिलते ही डायल १०० के स्टॉफ  द्वारा दोनों घायलों को अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुष्पेंद्र गुप्ता पिता सुरेश चंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष और नरेंद्र कुशवाहा पिता राजेश कुशवाहा उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी अतर्रा बांदा उत्तर प्रदेश अजयगढ़ से करतल की ओर जा रहे थे तभी करतल की ओर से अजयगढ़ की तरफ  आ रहे ई-रिक्शा और मोटर साइकिल की हनुमान मंदिर के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे मोटर साइकिल  सवार युवक घायल होकर सडक़ में गिरकर गए और ई-रिक्शा भी पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक सुरक्षित बताया जा रहा है और मोटरसाइकिल सवारों को चोटे आई हैं जिन्हें सूचना मिलने पर डायल १०० के द्वारा अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। 

Created On :   3 Aug 2022 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story