- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चारपहिया वाहन की लाइट से अनियंत्रित...
चारपहिया वाहन की लाइट से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार गिरे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सडक़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी मौसी के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन वर्षीय बालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पिता प्रेम सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सरवंशी थाना धरमपुर अपनी मौसी हीरामणि पति मिहिलाल निवासी मडऱका के साथ आज 4 जून 2022 की रात लगभग ०9 बजे मोटरसाइकिल से निमंत्रण में अजयगढ़ की ओर आ रहे थे तभी गुछारा भटिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की तेज लाइट की चकाचौंध से आंखें चौंधियाने से अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गए। जिसमें मोटरसाइकिल चालक कैलाश और उसकी मौसी हीरामणि गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं तीन वर्षीय बालक सुरक्षित बताया गया है। राहगीरों और पुलिस के द्वारा घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
Created On :   6 Jun 2022 2:07 PM IST