आंख में कीड़ा घुसने से पेड़ से टकरा कर घायल हुआ मोटरसाइकिल सवार

Motorcyclist injured after hitting a tree due to worm entering his eye
आंख में कीड़ा घुसने से पेड़ से टकरा कर घायल हुआ मोटरसाइकिल सवार
पन्ना आंख में कीड़ा घुसने से पेड़ से टकरा कर घायल हुआ मोटरसाइकिल सवार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बनहरी खुर्द निवासी राजेंद्र सिंह पिता लोकपाल सिंह उम्र 18 वर्ष मोटरसाइकिल से अपनी बहिन के यहां जा रहा था तभी रास्ते में सब्दुआ चौराहा के पास मोटरसाइकिल चलाते वक्त अचानक आंख में एक कीड़ा घुस गया। जिससे युवक मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो बैठा और मोटरसाइकिल सीधे जाकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मार्ग से कुछ देर बाद निकली डायल १०० के कर्मचारियों द्वारा घायल को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है। युवक का एक पैर फैक्चर होने से हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Created On :   25 Feb 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story