ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक घायल रीवा रेफर

Motorcyclist injured Rewa referred due to truck collision
ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक घायल रीवा रेफर
पन्ना ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक घायल रीवा रेफर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के कोतवाली थाना की बराछ चौकी अंतर्गत अमानगंज-पन्ना मुख्य मार्ग पर अकोला के आगे नाला के पास एक ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश पिता रामस्वरूप बागरी उम्र ३४ वर्ष निवासी ग्राम तिघरा भड़ार थाना अमानगंज जोकि निजी कार्य से पन्ना आया हुआ था तथा पन्ना से वापिस अपने गांव जा रहा था तभी लगभग दोपहर १:३० बजे अकोला के आगे नाला के पास अमानगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मारकर घायल कर दिय। घायल अवस्था में युवक को आपातकालीन वाहन १०९९ द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां डॉक्टरो के द्वारा घायल का उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुये मेडिकल कालेज रीवा के लिये रेफर कर दिया गया। घायल के सिर, हांथ, पैर तथा नाक पर गंभीर चोंटे आई है।  

Created On :   16 April 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story